अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पहुंचते ही लोग लूटपाट कर भाग गए
अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पहुंचते ही लोग लूटपाट कर भाग गए
देश में कोरोना महामारी के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है। रोजाना बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है, जिसमें से ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत होती है। मरीजों की संख्या के सामने अब ऑक्सीजन की आपूर्ति कम पड़ रही है। कोरोना महामारी बीच मध्य प्रदेश ऑक्सीजन सिलेंडर भरा ट्रक लूटने का मामला सामने आया है।
जिला अस्पताल में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने ऑक्सीजन की सिलेंडर की लूट चलायी। जिला कलेक्टर ने कहा कि जैसे ही ऑक्सीजन की सिलेंडर से भरा ट्रक अस्पताल में पहुंचा, उतने में कुछ लोग सिलेंडर उठाकर भागने लगे। अस्पताल में ऑक्सीजन की बोतलों का पर्याप्त स्टॉक था। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
MP: Oxygen cylinders looted by some people at Damoh District Hospital last night. District Collector says, “We’ve been told that as soon as Oxygen truck came, people looted cylinders even when the hospital has adequate Oxygen supply. We’re identifying these people & filing cases” pic.twitter.com/K0D2wh6UwC
— ANI (@ANI) April 21, 2021
दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा सिलेंडर लूटा गया था। वे अपने रिश्तेदारों के लिए ऑक्सीजन लूट रहे थे। एक नहीं बल्कि दो सिलेंडर एक साथ उठाई गईं। सिलेंडर लूटने के बाद मामला इतना गरमा गया कि पुलिस को अस्पताल बुलाना पड़ा।