धर्म- समाज

धूमधाम से मनाई श्री पीपा जी महाराज व हनुमान जन्मोत्सव

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सूरत। श्री पीपा क्षत्रीय समाज मित्र मंडल सूरत ने अनाविल वाडी संग्रामपुरा में संत श्री पीपा जी महाराज व हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना और जयकारों के साथ जन्मोत्सव मनाया। मंगलवार शाम को भगवान के भजन ,गुरुवाणी , हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई।

इस कार्यक्रम में समाज की ओर से कार्यकारिणी घोषित की गई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर, उपाध्यक्ष श्रीपाल चौहान, मंत्री बनवारी दैया और कोषाध्यक्ष श्याम चौहान को सर्व सम्मति से बनाया गया। समाज के लोगों ने नई कार्यकारिणी टीम को हार माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और बच्चों की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहन हेतु हाथ में स्लोगन के साथ समाज में जागृती का संदेश दिया।

मित्र मंडल के संस्थापक ओमप्रकाश गोयल ने समाज को मजबूत करने का सभी सदस्यो को आह्वान किया। संत श्री पीपाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला व गुरुदेव के बताए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश बडगुजर कहा कि समाज में हित के लिए काम करे, समाज को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इसलिए सभी को प्रयास करना चाहिए। मंत्री बनवारी दईया और कोषाध्यक्ष श्याम चौहान ने भी अपने विचार साजा किया।

हनुमान जन्मोत्सव में पधारे हुए समाज अग्रणी शंकर लाल टाक, मोहनलाल कछावा, सुमित तंवर,हरीश चौहान, गणेश बडगुजर, दिनेश राकेखा, नेमी चंद सोलंकी, संतोष गोयल, स्वरूप चौहान, विक्रम कछावा, मनोज गोयल, ओमप्रकाश गोयल बिरलोका, बनवारी टाक, अखिल चौहान, आनंद चौहान, सुरेंद्र गोयल,सहित समाज के अग्रणी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने भोज प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button