धर्म- समाज

सूरत में सिद्धगुरु के अमृत महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

श्री ब्रह्मऋषी आश्रम तिरुपति के सिद्धगुरु श्री गुरूवानंद जी के सूरत आगमन के मद्देनजर विश्व धर्म चेतना मंच सूरत शाखा से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों व विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक रविवार को शाम में पारले पॉइंट स्थित रिचिरिच रेस्टोरेंट के हॉल में हुई।

आयोजक मंडल व श्री ब्रह्मऋषी आश्रम सूरत शाखा के अध्यक्ष श्री जयंतीलाल पटेल ने बताया कि श्री सिद्धगुरु के सन्निध्य में अमृत महोत्सव आगामी रविवार 14 अप्रैल को शाम 5 बजे से उधना-मगदल्ला रोड़ स्थित वीर नर्मद यूनिवर्सिटी के कन्वेन्शन हॉल में आयोजित होगा व गुरुवर का दिव्य प्रवचन होगा। श्री ब्रह्मऋषी आश्रम के राष्ट्रीय चेयरमैन घनश्यामनाथ मोदी, आश्रम प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष  उगमराज हुंडिया, नेशनल मीडिया प्रेसीडेंट  रवि पुगलिया भी मौजूद रहे।

मीटिंग में राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, जीतो यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव धारीवाल, जीतो सूरत के पूर्व अध्यक्ष जवाहर धारीवाल, महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर  सुरेन्द्र मरोठी, महावीर इम्तरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  निर्मल कोठारी, महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा के सचिव हस्तीमल बांठिया, वीरा अभिलाषा की पूर्व चेयरपर्सन वीरा डॉ अनामिका तलेसरा वीरा दृष्टि की चेयरपर्सन वीरा निशा सेठिया, जैन साहित्य संगम की गुजरात प्रभारी प्रतिभा बोथरा, महावीर इंटरनेशनल से जुड़े  सुरेश गांधी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष  प्रकाश बिंदल, विश्व हिंदू परिषद से जुड़े  अरविंद जैन, समाजसेवी  वसन्त खेतान,  राजेश माहेश्वरी, श्री अभिषेक गोयल, सीए  राजीव मरडिया व वराछा विस्तार के अनेक महानुभाव मौजूद थे।

गुरुभक्त श्री नरेश गुप्ता अमृत महोत्सव की तैयारियों में समर्पित भाव से जुटे हुए हैं। बैठक में श्री सिद्धगुरु के अमृत महोत्सव की समिति के संयोजक के रूप में  गणपत भंसाली,  योगेश जैन,  जितेंद्र राठौड़ के नाम की घोषणा की। मुम्बई से समागत  घनश्याम नाथ मोदी व अहमदाबाद के  उगमराज हुंडिया ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

रविवार को ही वराछा विस्तार में स्थित उमिया धाम में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा गुरुभक्त व धर्म प्रेमियों ने श्री सिद्धगुरु के भजनों का आनंद लिया। भजनों की प्रस्तुति जयगुरुदेव म्यूजिकल ग्रुप की और से रेणुका पटेल व सहयोगी कलाकारों ने दी।वंदना के अंत मे आरती हुई व प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button