Punjab Election 2022 : आप के सीएम पद का चेहरा होंगे भगवंत मान, सीएम केजरीवाल ने किया पब्लिक वोटिंग के नतीजे का एलान
भगवंत मान सिंह ने 2011 में राजनीति में एंट्री की थी
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम पद का चेहरा बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 17 जनवरी की शाम 5 बजे तक लोगों से सीएम उम्मीदवार पर वोट करने को कहा था। आप का दावा हैं कि पंजाब में आप का सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए 21 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट भेजे हैं। दावे के मुताबिक 17 जनवरी तक 21.59 लाख लोगों ने व्हाट्सएप, कॉल और मैसेज पर सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर सुझाव पोस्ट किए है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सीएम उम्मीदवार पर बना 6 मिनट का वीडियो भी दिखाया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बाद सीएम उम्मीदवार के परिवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे सीएम उम्मीदवार मीडिया से बात करेंगे।
AAP National Convenor & Hon’ble CM of Delhi Shri @ArvindKejriwal will announce the CM Face of @AAPPunjab in a Press Conference tomorrow at 12 Noon from Punjab
Watch LIVE👇
➡️https://t.co/HfPmNyWPEH
➡️https://t.co/0671kSvMx1
➡️https://t.co/otRdgsHcEo#KejriwalZarooriHai pic.twitter.com/HnGreOSpnA— AAP (@AamAadmiParty) January 17, 2022
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी ने अब तक पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 117 में से 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पहले चुनाव 12 फरवरी को होना था लेकिन रविदास जयंती के कारण तारीख बदल गई है।