
राजकोट : शादी के बाद भी पत्नी को अनजान शख्स से संबंध रखना पड़ा महंगा, पति ने उतारा मौत के घाट
शादी के चार माह के बाद पत्नी के चारित्र्य पर शंका जाने पर पति ने की हत्या
गुजरात के राजकोट जिले के जसदण में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें चार माह पूर्व शादी के बंधन में बंधे पति ने पत्नी के चारित्र्य पर संदेह करके गुस्से में गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट जिले के जसदण में गढडिया रोड पर स्थित सूर्य वंदना सोसायटी निवासी आशियानाबेन पठान देर रात अजान शख्स से फोन पर बात करती थी। एक दिन अचानक उसके पति ने उसे देख लिया था। इसके बावजूद पत्नी ने अनजान शख्स से बातचीत करना जारी रखने से पति गुस्सया और पत्नी पर जानलेवा हमला कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर जसदण पुलिस काफिला मौके पर पहुंच गया और लाश को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया। चार माह पूर्व ही बेटी के हाथों पर मेहंदी रचाकर विदाई करने वाले मायकों वालों को जब बेटी की मौत की खबर मिली तो वे भी जसदण पहुंच गए और इसके बाद मृतक के पिता ने दामाद के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी की हत्या मामले में महंमदशाह पठान को गिरफ्तार किया है।