राकेश सैनी का बैलेंसिंग के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
राकेश सैनी अपने दांतों से 55 किलो वजन उठाता है
सूरत कपड़ा बाज़ार में काम करने वाले राकेश सैनी ने बैलेंसिंग के अनोखे स्टंट से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। राजस्थान के झूंझूनू ज़िले के झाझड़ गांव के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक़ रखने वाले राकेश सैनी पाँच वर्ष से वर्कआउट स्टंट कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक विदेशी स्टंट देखने के बाद उसने भी ये सब करने का निश्चय किया।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने उनसे संपर्क करके वीडियो मँगवाये। राकेश सैनी के 100 वीडियो में से 52 का चयन हुआ और उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। राकेश सैनी अपने दांतों से 55 किलो वजन उठाता है, गर्दन पर 80 किलो वजनवाली रॉड को घुमाता है, गेंद पर शरीर का संतुलन सहित 50 से अधिक स्टंट करता है। हालांकि इस दौरान जरा सी भी चूक उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
राकेश सैनी अब टीवी पर आने वाला शो इंडिया गोट टैलेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहता है। साथ ही मौक़ा मिलने पर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है। इसके लिए उसने तैयारियाँ भी शुरू कर दी है। उसे पूर्ण विश्वास है कि वह सफल भी होगा।