
सूरत शहर में गणतंत्र दिवस पर सामाजिक संस्था, स्कूल और सोसायटियों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल और सोसायटियों में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। पूरा दिन शहर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा।
अग्रसेन पैलेस में हुआ ध्वजवंदन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा सिटीलाइट स्थित अग्रसेन पैलेस में सुबह 11 बजे गार्ड ऑफ ऑनर परेड के साथ भव्य ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता के सामूहिक जयघोष के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अनेकों गणमान्य एवं विशिष्टजन उपस्थित रहे।
देशभक्ति के रंग में रंगा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रवाल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक टिबरेवाल ने तिरंगा फहराया। आयोजन में प्रतिभाशाली छात्रों ने भावपूर्ण गायन-गीतों, प्रेरक भाषणों, मनोरम नाटकों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्यों के माध्यम से अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, गिरीश मित्तल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें।