फागोत्सव 2024 पर राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट के विस्तार का संकल्प
फागोत्सव का शुभारंभ 22 मार्च को तुलसी गार्डन गोङादरा में होगा
सूरत के पर्वत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा भवन में रविवार 3 मार्च को राजस्थान युवा संघ की कार्यकर्ता मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें आने वाले फागोत्सव की तैयारी और निधि संग्रह पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत , सचिव जगदीश शर्मा , फागोत्सव के सह संयोजक भूप सिंह बैनीवाल व सुखाराम प्रजापति आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
संस्था के अध्यक्ष ने राजस्थान युवा संघ के ट्रस्ट को विस्तार करके उसमे सर्व समाज की भागीदारी को बढा करके चिकित्सा सेवा के दायरे को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने की बात रखी। ज्ञात हो राजस्थान युवा संघ एक राहत दर पर अस्पताल चलाता है जिसमें 10000+ दर्दी OPD चिकित्सा सेवा का लाभ उठाते है।
सचिव ने अपने उद्बोधन में बताया कि राजस्थान युवा संघ चिकित्सा सेवा के साथ साथ शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में भी वंचित बंधुओं का सहयोग करेगा। फागोत्सव-2024 के संयोजक व भामाशाह और संस्था के पूर्व अध्यक्ष श्याम राठी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा की और राजस्थान युवा संघ द्वारा संचालित अस्पताल को सर्व सुविधायुक्त व विशाल बनाने का संकल्प लिया।
ज्ञात हो कि फागोत्सव का शुभारंभ 22 मार्च को तुलसी गार्डन गोङादरा से होगा जो 23 मार्च और 24 मार्च को समापन होगा। जिसमें पहले दिन विश्व विख्यात कलाकार आशा सपेरा , दूसरे दिन पनिहारी म्यूजिक पार्टी जयपुर और अंतिम दिन विश्व विख्यात बंजारण फ्यूज़न ग्रुप पद्मश्री गुलाबों सपेरा द्वारा घुमर , भवई नृत्य , चरी , कालबेलिया मोर,बनजारा, तेराताली, कछडी, वीणा ,चंग पार्टी , पेरोडी , लोक , बीजनो , लंगा सिंगर की कलाकारो द्वारा विभिन्न मन मोहक प्रस्तुतिया होगी।