सूरत । श्री श्याम परिवार द्वारा “प्राण प्रतिष्ठा राम की… भजन संध्या श्याम की…” का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। इस मौक़े पर बाबा श्याम का भव्य दरबार वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के लखदातार हॉल में सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष शाम साढ़े पाँच बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात विशाल भजन संध्या की शुरुआत हुई। भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार अजीत दाधीच, संगीता गुप्ता, जयप्रकाश सोनी की अलावा कोलकाता से आमंत्रित गुरुजी जयशंकर चौधरी ने भजनों की प्रस्तुति दी।
जयशंकर चौधरी “प्राण प्रतिष्ठा राम की… भजन संध्या श्याम की…” सहित अनेकों भजनों एवं फाल्गुन धमाल की प्रस्तुति दी। देर रात तक चली भजन संध्या में हज़ारों भक्तों ने नाच गा कर बाबा को रिझाया। इस मौक़े पर अखंड ज्योत, आलौकिक शृंगार, इत्र-फुहार, पुष्प-वर्षा, महाप्रसाद आदि आकर्षण का केंद्र रहें।