
दूसरी शादी के रिसेप्शन में पहली पत्नी को देख पति के उड़े होश, दूल्हन को छोडक़र दूम दबाकर भागा
गुजरात के अहमदाबाद में शहर अजीबो गरीब घटना सामने आयी है। अहमदाबाद के गोमतीपुर क्षेत्र में एक युवक ने पहली पत्नी होने के बावजूद चोरी-छुपे दूसरी युवती से ब्याह रचा लिया। और दूसरी शादी का रिसेप्शन पार्टी दी। लेकिन तब उसकी शामत आयी जब पहली पत्नी भी इस रिसेप्शन पार्टी में पहुंच गई। पहली पत्नी को देखकर दूल्हे के होश उड़ गए और वहां से दूम दबाकर भाग निकला।
गुजरात के अहमदाबाद स्थित गोमतीपुर में रहनेवाले मुस्लिम युवती की शहर के जुहापुरा इलाके निवासी युवक के साथ वर्ष 2014 में शादी हुई थी। शादी के शुरूआती दिनों में सबकुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन बाद में युवक ने अपना असली चेहरा बताते हुए दहेज को लेकर युवती को प्रताडि़त करने लगा। युवक ने मारपीट कर पत्नी बेघर कर दिया।
कुछ दिनों के बाद युवक ने पहली पत्नी को अंधेरे में रखकर दूसरी शादी कर ली। युवक ने दूसरी शादी के खुशी में शहर के रखियाल क्षेत्र में रिसेप्शन रखा था। इस बात की पहली पत्नी को भनक लगी और वह रिसेप्शन में पहुंच गई। फिर क्या था पहली पत्नी को देखकर नई नवेली दूल्हन के साथ खड़ा दूल्हा दूम दबाकर वहां से भाग निकला। जब युवती ने दूल्हन को कहा कि जिससे तुमने शादी की है वह मेरा पति है। इस बात पर सोचने के बजाय दूल्हन ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया।
युवक के परिवार ने भी युवती के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिïस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।