सूरत। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास है, इसी को आत्मसात करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के दिन 2014 में स्वच्छ भारत अभियान प्रारम्भ किया था। उसके बाद भारत में स्वच्छता के संदर्भ में जागृति फैली।
उनके इस अभिनव कार्य को संज्ञान में लेते हुए सेवा फाउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूरत महा नगर पालिका के स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर था जब किसी संस्था ने आयोजनपूर्वक स्वच्छताकर्मियों का अभिनन्दन किया। शहर के अभिजात्य वर्ग के महिला पुरुषों ने उनके साथ स्वरूचि भोज भी किया।
इस अवसर पर महावीर हॉस्पिटल के श्याम सुंदर और अन्नापूर्ण ट्रस्ट के विनोद अग्रवाल और महाराज अग्रसेन के डायरेक्टर और अग्रवाल महिला शाखा की शालिनी कनोडिया, कविता अग्रवाल, दीपाली सिंघल, सोनिया गोयल, सीमा , प्रीति गोयल, अरुणा अग्रवाल, संजू खेमानी, रुचिका रूंगटा, सुनीता जालान, वीणा, शकुन अग्रवाल ने स्वच्छता दुप्पटा पहनाकर वा पुष्प वर्षा से सभी 218 स्वच्छता सेनानियों महिलाओं का सम्मान किया।
अग्रवाल युवा शाखा के राहुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, वरुण बंसल, नीरज अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, सामवेद पंसारी, गोविंद सलामपुरिया, वरुण बंसल और आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन के प्रहलाद अग्रवाल, केदार जी और प्रेम मखारिया ने 292 पुरुष स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया।
वहीं जतिन देसाई (एडिशनल सिटी इंजीनियर), असिस्टेंट कमिश्नर गायत्री जरीवाला और डॉक्टर अजीत भट्ट (मेडिकल ऑफिसर) और कॉरपोरेटर सुमन गाडियां और कॉरपोरेटर रश्मि साबू और अथवा जोन के जोनल सभी अधिकारियों का सम्मान सेवा फाउंडेशन ने किया।