धर्म- समाज

वनवासी बहनों के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये

वनबंधु परिषद एवं इनर व्हील क्लब ऑफ़ सूरत की महिला समिति ने किया उदघाटन

देश के वनवासी समाज का चहुँमुखी विकास को प्रयत्नशील, एकल अभियान वनबंधु परिषद की महिला समिति ने वनवासी महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है| एकल अभियान द्वारा सोनगढ़ में ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर स्थापित है| इस केन्द्र पर वनवासी भाई-बहनों को कंप्यूटर, सिलाई, गौ आधारित जैविक खेती-बाड़ी आदि प्रकल्पों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| केन्द्र पर अभी तक 200 से अधिक वनवासी बहने सिलाई काम सीख कर अपना स्वरोजगार जुटा रही हैं|

एकल वनबंधु परिषद एवं इनर व्हील क्लब ऑफ़ सूरत की बहनों ने सयुंक्त रूप से सोनगढ़ ग्रामोत्थान केंद्र का प्रवास किया| बहनों ने अपने सक्रिय प्रयासों से यहाँ पर रेडीमेड डिज़ाइनदार कपड़ों के उत्पादन केंद्र का उदघाटन किया| इस केंद्र पर प्रशिक्षण कार्य से अलग 5 मशीने रेडीमेड कपड़ों के उत्पादन हेतु एवं 10 मशीने प्रशिक्षण प्राप्त बहनों को प्रदान की गई| गौरतलब है कि एकल अभियान द्वारा गुजरात के डांग, नर्मदा, दाहोद और छोटाउदेपुर में 4 समग्र ग्राम विकास केंद्र बनाये गये हैं| इन चारों केन्द्रों पर भी रेडीमेड कपड़ों के उत्पादन हेतु 5 – 5 सिलाई मशीने प्रदान की गई|

इस अवसर पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन, सूरत के अध्यक्ष श्री ब्रिजमोहन अग्रवाल, महिला समिति आई.पी.पी. विजया कोकड़ा, उपाध्यक्ष पन्ना अग्रवाल, रितु गोयल, मुक्ता कानोडिया इनर व्हील क्लब ऑफ़ सूरत की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुष्मा अग्रवाल, अध्यक्ष अलका सिंगला, मंत्री संगीता फतेहपुरिया, सोनगढ़ महिला समिति के साथ अन्य महानुभव उपस्थित रहे| बहनों ने एकल ग्रामोत्थान केन्द्र परिसर में पौधारोपण किया| गौशाला की निरिक्षण कर गायों को अपने हाथों से लापसी प्रसाद खिलाया|

मोबाइल कंप्यूटर लैब, मोबाइल मेडिकल वैन, पोषण वाटिका का प्रत्यक्ष दर्शन किया गया| कार्यक्रम में 60 बहनें उपस्थित रही| सम्पूर्ण यात्रा में पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता ग्रामोत्थान केन्द्र इंचार्ज रमेश वलवी, गुजरात सम्भाग प्रमुख ईश्वर वसावा का सहयोग रहा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button