
शान खान बनाए गए यूपी के प्रभारी
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा 26 मार्च को दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर “यंग इंडिया के बोल” सीजन -२ का विमोचन किया गया था। राहुल गांधी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान को यूपी का प्रभार दिया गया हैं।
२८ मार्च को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम के प्रभारियों की नियुक्ति की। जिसके अंतर्गत शान खान को यूपी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने बताया कि “यंग इंडिया के बोल” एक टेलेंट हंट प्रतियोगिता हैं जिसमे देश के आम युवाओं को वक्त प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता तीन स्तर पर आयोजित की जाएगी जिला, प्रदेश, एवम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं को युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बनने का अवसर दिया जाएगा। आगे शान खान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व ने मुझपर जो विश्वास जताया हैं उसपर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।