सूरत

सूरत : अब एजेंटों से मिलेगा छुटकारा, पूना- परवत पाटिया में भारत सरकार संचालित आधार सेवा केंद्र खुला

ऑपरेशन मैनेजर की नागरिकों से अपील, आधार सुविधा केंद्र का लाभ उठाएं नागरिक

सूरत में भारत सरकार द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र पूना- परवत पाटिया के ला सीटाडेल कॉम्पलेक्स में शॉप नं 26 से 30, सीएनजी पंप के निकट गंगा होटल के सामने खोला गया है, जिसका लाभ नागरिक उठा सकते है। इस सुविधा केंद्र में ऑनलाइन-ऑफलाइन अपॉइमेंट की सुविधा है। आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशन मैनेजर हरेश तलाविया ने बताया कि आधार केंद्र के हॉल में 50 से ज्यादा लोगों की बैठने की सुविधा है, जहां आधुनिक टेक्नोलॉली के तहत कार्य होता है। सप्ताह में सातों दिन सुबह 9.30 से 6.00 बजे तक यह सेंटर खुला रहता है।

एजेंटों से मिलेगा छुटकारा

सूरत मिनी भारत के नाम से भी पहचाना जाता है। कई राज्यों के लोगों की सूरत कर्मभूमि है। लिंबायत, वराछा, उधना इलाके में बड़ी तादाद में श्रमिक परिवार रहते है। कम पढ़े लिखे श्रमिक परिवारों की मजदूरी का फायदा उठाते हुए आधार कार्ड संबंधित कार्य का मनमर्जी रूपये ऐठते है। कई एजेंट तो नागरिकों से आधार कार्ड के 200 से 500 रूपये वसूलते है। अब श्रमिक विस्तार में भारत सरकार संचालित आधार केंद्र खुलने से ऐसे एजेंटों से नागरिकों को छुटकारा मिलेगा।

नागरिकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध

आधार केंद्र में आपका नाम, आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि 50 रूपए देकर बदलवा, जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा 100 रूपए में बायोमैट्रिक अपडेट करवा सकते है। बच्चों के आधार कार्ड में 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की आयु में मैंडेटरी बायोमैट्रिक अपडेट के साथ नि:शुल्क नए आधार कार्ड बनवा सकते हैं। सिर्फ 30 रूपये में आधार कार्ड का कलर प्रिंट मिल जाता है।

आधार सुविधा केंद्र का पत्ता

आधार सेवा केंद्र पूना- परवत पाटिया के ला सीटाडेल कॉम्पलेक्स में शॉप नं 26 से 30, सीएनजी पंप के निकट गंगा होटल के सामने खोला गया है, यह पूर्ण रूप से भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्र है। सेंटर का शुभारंभ 15 दिसंबर को हुआ था। रोजाना 600 लोगों के आधार कार्ड में अपडेट करने क सुविधा उपलब्ध है।

भारत सरकार की स्कीम का मिलेगा लाभ

– आधार कार्ड सेंटर ऑपरेशन मैनेजर हरेशभाई ने बताया कि अगर किसी का आधार कार्ड खो गया हो तो सेंटर पर शिकायत दर्ज कर सकता है। दस्तावेज या आधार कार्ड यूआईडी में सुरक्षित रहता है।

– उसकी शिकायत केंद्र पर किए जाने पर हेड ऑफिस दिल्ली से सम्पर्क करके आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाता है। आधार कार्ड जिंदगी में एक ही बार बनता है ये बार बार नहीं बनता है।

– आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ना अति आवश्यक है। छात्र को स्कॉलरशिप, ई श्रम कार्ड, गैस सब्सिडी जैसे सभी सरकारी स्क्रिम का फायदा लेना हो तो आधार से मोबाइल लिंग होगा तभी भारत सरकार के स्क्रीम का लाभ मिलेगा।

– आधार कार्ड से मोबाइल लिंग रहेगा तभी आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टीकाकरण जितने भी सरकार के ऑनलाइन काम है, सभी आधार कार्ड में मुख्य मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए सेवा केंद्र पर उपस्थित होना जरूरी है। सेवा केंद्र पर किसी भी एजेंट के द्वारा कार्य नहीं किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button