
धर्म- समाज
श्री स्वामीनारायण अकादमी के छात्र चमके
सूरत। अडाजन में स्थित श्री स्वामीनारायण अकादमी शिक्षा में प्रयोगों और विधियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा में रुचिकर बनाने के लिए निरन्तर अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष भी कक्षा 12 विज्ञान और वाणिज्य का शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया गया है। 12वीं कक्षा के कुल 159 विद्यार्थियों में से ए1 ग्रेड में तथा लगभग 135 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्री हरिवल्लमदासजी ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है।