गुजरातधर्म- समाज

श्री स्वामीनारायण डिवाइन मिशन अनादि मुक्तराज श्री नारायणभाई का शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ

सूरत। श्री स्वामीनारायण डिवाइन मिशन के स्थापक अनादि मुक्तराज श्री नारायणभाई का शताब्दी महोत्सव जीएमडीसी अहमदाबाद के प्रांगण में हेलमेट चार रास्ता, मेमनगर में 12 से 16 फरवरी 2023 तक पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम मनाया जायेगा ।

इस पर्व में पोथीयात्रा, पारायण, प्रगट्य दिन आरती, शोभायात्रा के अलावा मुक्तराज प. श्री नारायणभाई का जीवन-दर्शन-प्रदर्शनी, फूलाश्रम-नीलकंठवर्णी दर्शन, बालनगरी जैसे आकर्षण भी देखने को मिलें। रक्तदान शिविर 15 फरवरी को मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया जायेगा।

पारायन के मुख्य वक्ताओं में छारोड़ी के सद्गुरुश्री माधवप्रियदासजी स्वामी और जेतपुर श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंतश्री नीलकंठ चरणदासजीस्वामी श्रीमुखवाणी वचनामृत की ज्ञान गंगा प्रवाहित की।

आज श्री स्वामीनारायण डिवाइन मिशन के स्थापक अनादि मुक्तराज श्री नारायणभाई का शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माधव प्रिय दासजी, ज्ञान प्रकाश दास जी,बाल कृष्ण दासजी, विश्व प्रकाश दासजी, रामकृष्ण दासजी स्वामी सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button