
श्री मार्कण्डेय अर्बन क्रेडिट सोसायटी का वार्षिक लेखा-जोखा घोषित
सोसायटी ने सदस्यों को कुल 4 करोड़ 69 लाख 84 हजार 908 रुपए का ऋण वितरित किया
सूरत। श्री मार्कण्डेय अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, लिंबायत की वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को बजरंग नगर स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में किया गया। सभा में वर्ष 2024-25 का वार्षिक रिपोर्ट व लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि संस्था ने न केवल सामाजिक कार्यों में प्रगति दर्ज की है, बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई है।
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सोसायटी ने सदस्यों को कुल 4 करोड़ 69 लाख 84 हजार 908 रुपए का ऋण वितरित किया है। इसके अलावा शेयर फंड 39 लाख 1 हजार, निवेश राशि 1 करोड़ 31 लाख 7 हजार 97 रुपए तथा रिजर्व फंड 18 लाख 80 हजार 233 रुपए दर्ज किया गया है। वर्तमान में सोसायटी के कुल 2,456 सदस्य हैं। सभा में वार्षिक हिसाब-किताब के साथ आगामी वर्ष की योजनाओं और कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष विश्वनाथ रामुलु गुंडु, उपाध्यक्ष दुर्गेया रामैया नंदाला तथा मंत्री नरसिंग मलेशभाई आर्सकाल और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।



