सुंदरकांड पाठ से गूंजा श्रीराम कथा स्थल, श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे
कथा स्थल पर श्री रामचरितमानस के नवाह्नपारायण पाठ हुआ
सूरत। शहर के वेसू क्षेत्र में श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति द्वारा 24 से 30 सितम्बर तक 7 दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन किया गया है। कथा वेसू वीआईपी रोड़ मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की गली में स्थित ग्रीन वैली सोसायटी के सामने निर्मित विशाल पंडाल में होगी।
समिती के सुशील चिरानियां एवं पवन गोयल ने बताया कि कथा में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदगिरी महाराज व्यासपीठ से प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा का रसपान कराएंगे। श्री रामकथा के दौरान 30 सितम्बर तक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्राद्ध पक्ष में पित्तरों की शांति के लिए प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक कथा स्थल पर श्री रामचरितमानस के नवाह्नपारायण पाठ किए जाएंगे।
आज सोमवार शाम को श्री सालासर मंडल भटार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ। जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हनुमत भक्ति के रससागर में गोते लगाएं। राजकुमार अग्रवाल ( जय बाबा ) एवं पीयूष अग्रवाल ने बताया कि शहर में छात्रावास निर्माण के उद्देशय से आयोजित होने वाली राम कथा दौरान कई श्रद्धालु नियमित भाग लेंगे। 28 व 29 सितम्बर को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित कलाकारों के अलावा स्थानीय गायक भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
आयोजक श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा प्रभु प्रेमी संघ के सैकडो कार्यकर्ता व राम कथा से जुड़े सभी भाविक भक्तों श्री रामक कथा को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे है।