श्री स्वामीनारायण मंदिर कलाकुंज, रजत जयंति महोत्सव मनाया जाएगा
श्री स्वामीनारायण मिशन की पंचाब्दी महोत्सव भी मनाया जाएगा
सूरत। सूरत शहर के प्रवेश द्वार समान वराछा रोड पर पिछले 25 सालों से सामाजिक-धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों की अलख श्री स्वामीनारायण मंदिर – कलाकुंज जगा रहा है। इस मंदिर में विराजित मंगल मूर्ति श्रीघनश्याम महाराज की प्रतिष्ठा अगली 16 मई 2024 को 25 वर्ष पूरे होंगे। इस अवसर पर महंत प.पू. श्री नीलकंठचरण दासजी स्वामी की प्रेरणा से 10 मई 2024 से श्री स्वामीनारायण मिशन लसकाणा में रजत जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके साथ ही स्वामीनारायण मिशन मंदिर में विराजमान भक्तिनंदन श्री घनश्याम महाराज के पांच वर्ष पूरे होने पर पंचाब्दि महोत्सव मनाया जाएगा।
इस रजत-पंचाब्दि महोत्सव के अवसर पर संगठन द्वारा विभिन्न सामाजिक सेवाएँ, धार्मिक कार्यक्रम और आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है। महोत्सव के दौरान 12 मई को समाज सेवा के तहत हेल्थ शिविर, रक्त दान शिविर, ब्रह्मचोर्यशी और संत संम्मेलन जैसे आयोजन किये जायेंगे।
महोत्सव के प्रेरक एवं महन्त श्री नीलकंठचरण दासजी स्वामी प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक भक्तचिन्तामणि ग्रन्थ का पाठ का रसपान कराएंगे। रात्रि 9 से 11:30 बजे तक श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामी सारंगपुर वाला श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कराएंगे।
इसके अलावा छह दिवसीय महाहरियाग यज्ञ होगा। विशाल कथास्थल के मैदान में बालनगरी एवं महिला युवामंच द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
महोत्सव की शुरुआत में एक हजार पोथी, एक हजार कलश, एक हजार ज्वारा के साथ एक भव्य पोथी यात्रा निकाली जाएंगी। पूरे महोत्सव के दौरान वडताल पीठाधिपति आचार्य महाराज श्री राकेश प्रसादजी महाराज उपस्थित रहते हैं। 1008 व्यंजनों का महा अन्नकूट और महा अभिषेक होगा। महा रजत जंयति महोत्सव के संयोजक वडताल टेम्पल बोर्ड के चेयरमेन देवप्रकाशदासजी स्वामी ने सभी से महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।