इत्र की फुहार से महकेगा श्याम दरबार , लाखों भक्त करेंगे बाबा का दीदार
देर रात तक लगा रहा भक्तों का मेला
सूरत। वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर सुरतधाम में फाल्गुन माह के उपलक्ष में आयोजित फाल्गुन मेले के उपलक्ष में शुक्रवार को लाखों भक्त बाबा का दीदार करेंगे | इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं सालासर दरबार, शिव परिवार सहित बाबा श्याम का फूलों से अद्भुत श्रृंगार किया गया। शुक्रवार को एकादशी के मौके पर लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने श्याम मंदिर आयेंगे। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की गई है।
फाल्गुन माह के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव गुरुवार को भक्तों का मेला लगा। गुरुवार को सुबह छः बजे से ही मंदिर पर भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। शाम छः बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा कोलकाता से आमंत्रित गायक कलाकार विवेक शर्मा (जीतू) ने एक से बढ़कर एक भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी।
इस दौरान “खाटू को श्याम रंगीलों रे खाटू को…” सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी जिसपर भक्त भाव विभोर हो भक्ति रूपी गंगा में गोते लगाए। देर रात तक चली भजन संध्या में हज़ारों भक्त उपस्थित रहे। सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संतोष माखरिया, कैलाश हाकिम, संदीप बेरीवाला, अशोक चौकड़िका सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
शुक्रवार को अनेकों आयोजन
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा फाल्गुन उत्सव के दौरान शुक्रवार अनेकों आयोजन किये जायेंगे। सुबह मंदिर प्रांगण पर सूरत की अनेकों धार्मिक संस्थाओं, सोसायटियों एवं परिवारों की निशान यात्रा आएगी। सुबह सभी भक्तों के लिए ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद की व्यस्वथा की गयी है। शाम पांच बजे से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा कोलकाता के आमंत्रित गायक कलाकार जयशंकर चौधरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर मंदिर के पट सम्पूर्ण दिवस और सम्पूर्ण रात्रि भक्तों के लिए खुले रहेंगे।