
बिहार विकास परिषद ने ट्रेन और फ्लाइट सेवा को लेकर सांसदों को सौंपा ज्ञापन
सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता एवं सूरत के सांसद मुकेश दलाल से लगाई गुहार
सूरत। बिहार विकास परिषद ने आज सोमवार को ट्रेन और फ्लाइट सेवा को लेकर दो सांसदों को ज्ञापन सौंपा। सूरत के सांसद मुकेश दलाल के अठवालाइंस कार्यलय में बिहार के नेता, बिहार प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा के सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता का आगमन हुआ। इस अवसर पर सूरत के सांसद मुकेश दलाल भी उपस्थित रहे। परिषद् के पदाधिकारी अध्यक्ष धर्मेश सिंह एवं संयोजक सुनील मिश्र ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
बिहार विकास परिषद के अध्यक्ष धर्मेश सिंह ने सूरत से जयनगर, सूरत से भागलपुर, सूरत से कोडरमा वाया गया के लिए ट्रेन एवं पटना के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाने और सूरत से पटना एवं दरभंगा के फ्लाइट सेवा के लिए ज्ञापन सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता एवं सूरत के सांसद मुकेश दलाल को दिया। दोनों सांसद ने आश्वस्त किया कि इस सन्दर्भ में सम्बंधित मंत्रियो से बात करके एवं पार्लिमेंट में इस मुद्दे को उठाकर उपरोक्त दोनों मागों को जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास करेगी।