जेईई-एडवांस्ड में एलन सूरत से छह विद्यार्थी सिटी टॉपर
सूरत। जेईई एडवांस्ड 2024 के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सूरत के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। एलन सूरत के सेंटर हैड नेहचल सिंह हंसपाल ने बताया कि परिणामों में एलन सूरत से छह विद्यार्थी सूरत सिटी टॉपर रहे हैं। जिसमें एआईआर 107 पर पुंज चौधरी सिटी टॉपर 1, एआईआर 188 पर पुल्कित बियानी सूरत सिटी टॉपर 2, मानवी मेहता एआईआर 240 के साथ सूरत सिटी टॉपर 3, रक्षित रांका एआईआर 258 के साथ सूरत सिटी टॉपर 4, अभिनव तिवारी एआईआर 317 के साथ सूरत सिटी टॉपर 5 एवं मेघ पारेख एआईआर 321 के साथ सूरत सिटी टॉपर 6 रहे हैं। ये सभी एलन सूरत के क्लासरूम स्टूडेंट्स रहे हैं।
वेद लाहोटी की एआईआर 1
आईआईटी मद्रास की ओर से जारी जेईई एडवांस्ड 2024 के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने श्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के 7 वर्ष से क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने आईआईटी-जेईई परीक्षा के 64 वर्षों के इतिहास में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आल इंडिया टॉप रैंक प्राप्त की है। वेद ने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार एलन की क्लासरूम स्टूडेंट द्विजा पटेल ऑल इंडिया रैंक 7 के साथ ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर रही है। वेद लाहोटी एवं द्विजा पटेल को आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने फोन कर सफलता के लिए बधाई दी। परिणाम जारी होने के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है। यहां एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में वेद लाहौटी व अन्य टॉप रैंकर्स तथा उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया।
एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ स्टूडेंट्स के साथ का नतीजा ही श्रेष्ठ परिणाम होते हैं। सात वर्षों से एलन के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहौटी ने आल इंडिया टॉप किया है। इसके साथ ही टॉप-10 में एलन के चार क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व 2014 में चित्रांग मूर्दिया, 2016 में अमन बंसल ने आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। एलन ने सर्वाधिक अंकों का अपने ही स्टूडेंट का रिकॉर्ड तोड़ा है।