
धर्म- समाज
स्मृति सभा जैन संस्कार विधि से आयोजित
मातुश्री स्व. मिट्ठू बाई बाफना
उधना। स्वर्गीय मिट्ठू देवी स्व. सागरमल बाफना बोरियापुरा निवासी उधना प्रवासी का आकस्मिक निधन 16 अप्रैल 2021 को हो गया था आपकी उम्र 83 वर्ष थी आपने हमेशा सादगी का जीवन जिया। परिवार में संस्कारों का बीजारोपण किया आप स्वयं एक धर्मपरायण महिला थी । आप 83 वर्ष की उम्र में भी स्वयं अपना काम करती थी। प्रतिदिन सामायिक, माला, जाप एवं साधु-संतों के दर्शनों की भावना उनकी गोचरी की भावना रहती थी। आप पांच पुत्र, एक पुत्री से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ कर गई हैं। बाफना परिवार संघ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

स्व. मिट्ठू बाई की स्मृति सभा जैन संस्कार विधि से वर्चुअल आयोजित की गई। संस्कारक अनिल चंडालिया एवं मिश्रीमल नंगावत ने विविध मंत्रोचार के साथ मंगल भावना यंत्र को ज्येष्ठ पुत्र पारसमल बाफना जो तेरापंथ सभा उधना के अध्यक्ष है एवं पारिवारिक सदस्यों से स्थापित करते हुए स्मृति सभा के कार्यक्रम को संपादित करवाया। तत्पश्चात महासभा गुजरात राज्य प्रभारी अनिल चण्डालिया ने स्वर्गीय मिट्ठू बाई का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। आज की स्मृति सभा में परमपूज्य गुरुदेव आचार्य महाश्रमण जी ने महत्ती कृपा कर संदेश भिजवाया जिसका वाचन सौभाग्यमल जैन ने किया। मुनि श्री सुव्रतकुमार जी, मुनि श्री आलोक कुमार जी, साध्वी श्री सरस्वती जी, साध्वी श्री सम्यक् प्रभा जी ने भी अपने संदेश भिजवाए वाचन सुरेश चपलोत, सुनील चण्डालिया, पारस हिरण एवं अनिल चण्डालिया ने किया।
स्मृति सभा में महासभा महामंत्री रमेश सुतरीया, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, महासभा संगठन मंत्री प्रकाश डागलिया, उधना सभा निवर्तमान अध्यक्ष बसंतीलाल नाहर, सभा मंत्री जवेरीमल दुग्गड, तेयुप मंत्री मनीष दक, महिला मंडल अध्यक्षा श्रेया बाफना, सूरत सभा अध्यक्ष किशोर धारीवाल, उधना सभा प्रभारी फूलचंद छत्रावत, अहमदाबाद सभा उपाध्यक्ष कुंदनमल बाफना, अभातेयुप से सुभाष चपलोत, वर्धमान स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस गुजरात शाखा महामंत्री जयंती कुकड़ा, भीलवाड़ा से जसराज चौरड़िया, मदारिया साजनान समाज अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाड़, संपतलाल आंचलिया, अर्जुन मेड़तवाल, राहुल बाफना, मुकेश बाबेल, कांकरोली से सुनील हिंगड़, कोटा से सुधा बाफना आदि ने अपने भाव वर्चुअल स्मृति सभा में प्रस्तुत किए।
वर्चुअल स्मृति सभा मैं लोगस्य का ध्यान नेमीचंद कावड़िया ने करवाया। अंत में आभार परिवार के ज्येष्ठ पुत्र एवं उधना सभा के वर्तमान अध्यक्ष पारसमल बाफना ने व्यक्त किया मंगल पाठ के साथ स्मृति सभा का समापन हुआ। स्मृति सभा का वर्चुअल संयोजन तेरापंथ युवक परिषद् उधना अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने करते हुए मातुश्री के जीवन को परिलक्षित भी किया। वर्चुअल स्मृति सभा में समाज एवं परिवार के 200 महानुभाव जुड़ें सभी का बहुत-बहुत आभार। परिवार ने सभी रुढ़ीयो को समाप्त करते हुए मुनिश्री सुव्रतकुमार जी एवं साध्वीश्री सम्यक् प्रभा जी के दर्शन कर आध्यात्मिक सम्बल प्राप्त किया। परिवार ने तेयुप के निवेदन पर जैन संस्कार विधि से शोक निवारण किया स्मृति सभा का आयोजन किया।