
यूपी, एमपी के पटेल समाज के सामाजिक अग्रणी सूरत पाटीदर अग्रणियों से मिले
सूरत। कच्छ- कड़वा पाटीदार समाज के अग्रणी गौरांग पटेल की अगुवाइ में यूपी, एमपी के सामाजिक अग्रणी सरोज सिंह पटेल ( छत्रपति शिवाजी धर्मशाला, जयंत, सिंगरौली, यूपी ) सचिव लालजी पटेल, संरक्षक आदेश सिंह पटेल, गृहिणी सुनीता देवी ने सूरत के पाटीदार अग्रणियों से मुलाकात करने तीन दिवसीय दौरे पर आये।
इस दौरान पाटीदार समाज के पूर्व विधायक बाबूभाई बाघानी, नानुभाई वानाणी और शिक्षक संघ के शिवजीभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान नवसारी स्थित दांडी सहित के कई सामाजिक स्थलों को देखा। सोमवार को वेसू स्थित काठीवाडी खाने का लुत्फ उठाया।
इन अग्रणियों ने भारत मिरर के पत्रकार राजेंद्र उपाध्याय से बताया कि सूरत हकीकत में खूबसूरत जगह है। सामाजिक समरसता कूट कूटकर यहां के लोगों में भरी हैं। गुजरात के पाटीदार और यूपी, एमपी के पटेल समाज आपस में रोटी-बेटी का रिश्ता बनाना चाहते हैं, जो बहुत ही उचित और अनुकूल है।