धर्म- समाज

श्रीमदभागवत कथा : कृष्ण सुदामा की कथा सुनकर भावुक हुए भक्त

रानीगंज । श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के विश्राम दिवस सोमवार को कथा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ रहीl कथाव्यास परम पूज्य डॉ. श्यामसुंदर पाराशर जी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण कर श्रोता मंत्रमुग्ध रहे l

महाराज जी ने श्री रामजानकी मंदिर बरहदा, रानीगंज में सोमवार की कथा को जाम्वती और श्रीकृष्ण के विवाह से प्रारंभ कियाl किस तरह से भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह संपन्न हुए उसका वर्णन कियाl उन्होंने कहा कि श्री कृष्णावतार परब्रह्म परमेश्वर का अलौकिक स्वरूप हैl विभिन्न लीलाओं से श्री कृष्ण ने अपने परब्रह्म होने का प्रमाण भी दियाl

उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा बचपन से ही श्री कृष्ण के परम प्रेमी थे l भक्त सुदामा का गृहस्थ जीवन कष्ट में बीत रहा थाl ईश्वर पग-पग पर सुदामा की कड़ी परीक्षा ले रहे थेl पत्नी के कहने पर सुदामा द्वारकाधीश से मिलने पहुंचे और जब भगवान के समक्ष कोई पहुंचता है तो उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैंl सुदामा की भी दशा बदल गई, ईश्वर ने उन्हें साधन संपन्न बना दियाl

महाराज जी ने कथा के आखिरी दिवस मुख्य यजमान पंकज मिश्रा की प्रशंसा करते हुए उपस्थित भक्तों को भी ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया l

पाराशर जी के दर्शन का भी भक्तों में रहता है उत्साह

सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डॉ. श्यामसुंदर पाराशर महाराज का यह रानीगंज क्षेत्र में प्रथम भागवत कथा हैl जिससे क्षेत्र के भगवत प्रेमियों में काफी उत्साह रहाl कथा श्रवण के साथ-साथ महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करने व दर्शन के लिए भी भक्तों की लाइन लगती रहीl

आयोजक पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन कथा के पश्चात महाराज जी द्वारा मुलाकात कर भक्तों को आशीर्वाद दिया जाता हैl भक्त भी अपनी बारी का इंतजार करते रहते थेl यहां पाराशर जी के गुरु भाइयों की भी उपस्थिति रहती थीl पाराशर महाराज ने बताया कि मंगलवार से उनकी कथा वाराणसी में होना सुनिश्चित हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button