सूरत। श्री मेवाड़ माहेश्वरी युवा संगठन, सूरत द्वारा गुजरात राज्य स्तरीय क्रिकेट एवं बालीबाल प्रतियोगिता कानूड़ा कप का आयोजन दिनांक 5,6,7 जनवरी 2024 को बावाजी ग्राउंड,भाटपोर जीआईडीसी,इचछापोर में आयोजित किया जा रहा है।
संगठन के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इसमें गुजरात राज्य की कई माहेश्वरी संस्थाओं को भी प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार सूरत में मेवाड़ माहेश्वरी समाज की इतनी बड़े स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
संगठन संरक्षक श्री रविन्द्र देवपुरा ने बताया कि इस संगठन की स्थापना करीब 20 वर्ष पहले की गई एवं इसके करीब 400 सदस्य हैं।
संगठन अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन समारोह दिनांक 5 जनवरी 2024 को प्रातः 8.00 बजे बावाजी ग्राउंड पर रखा गया है। समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष श्री सुरेश मूंदड़ा एवं विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप देसाई, पार्षद रश्मि गिरधारी साबू , अतिथि विशेष में सुरेश झंवर अध्यक्ष श्री मेवाड़ माहेश्वरी समाज, मुरली सोमानी, सुरेश तोषनीवाल, मुकेश कोठारी, पवन बजाज अध्यक्ष, अतिन बाहेती सचिव एवं रामसहाय सोनी कोषाध्यक्ष सूरत जिला माहेश्वरी सभा, श्रीमती वीणा तोषनीवाल अध्यक्षा सूरत जिला माहेश्वरी महिला संगठन, श्याम भंडारी, महेन्द्र झंवर, राधाकिशन मूंदड़ा , श्याम राठी, ओमप्रकाश देवपुरा आदि है। उन्होंने बताया कि इस कानूड़ा कप के प्रायोजक लढ्ढा, जागेटिया एवं अजमेरा परिवार है।
475 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
संगठन सचिव राजीव लढ्ढा ने बताया कि इसमें प्रदेश के विभिन्न 17 जगहों से समाज के करीब 475 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिनके यातायात, रूकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही है।
57 मैच क्रिकेट के एवं 25 मैच वालीबाल के होंगे
खेल मंत्री दिलीप काबरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 57 मैच क्रिकेट के एवं 25 मैच वालीबाल के होंगे।विभिन्न कमेटी बनाकर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार में युवा संगठन के रविन्द्र देवपुरा, गोपाल लढ्ढा, राजकुमार काल्या,गौरव देवपुरा, पंकज डाड, चन्द्र प्रकाश झंवर , चेतन कोठारी आदि कार्यकर्ता अपना विशेष सहयोग दे रहे हैं।