शिक्षा-रोजगार
श्री एल आर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ की छात्रा को मिला गोल्ड मेडल
मुंबई। सीएमएए चैंपियंस कप द्वारा अंधेरी में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023 में श्री एल आर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मीरारोड की छात्रा अंसारी सोबिया प्रवीन शमीम अहमद ने गोल्ड मेडल जीतकर अपना और कॉलेज का नाम रोशन किया है।
उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने आज ,भायंदर पूर्व के नवघर रोड स्थित अपने कार्यालय में उनका सम्मान करते हुए बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे भी उपस्थित रहे।