
अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में “खोज “ट्रेज़र हण्ट”प्रतियोगिता का आयोजन
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित अग्रसेन भवन के श्याम कुंज हाल मे 5 अक्टूबर गुरुवार को” ट्रेज़र हण्ट”खोज थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 160 से भी ज़्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगियों के लिए श्यामकुंज से ले कर अग्रसेन गार्डन तक अलग अलग क्लूज रखे गये थे और सभी को क्लूज़ पता करके टास्क भी करना था। सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। बहुत कुछ सस्पेंस रखा गया था। विजेता टीम को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
महिला शाखा प्रेशिडेंट शालिनी कानोड़िया ने बताया कि सभी विजेताओं को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार दिया गया। आज के प्रोग्राम में एमएलए संगीता पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मोके पर ट्रस्ट से राहुल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
महिला शाखा की दिपाली सिंघल, कन्वेनर्स सरोज अग्रवाल,सीमा कोकरा,सकुन अग्रवाल, सुशीला जैन, शालिनी मित्तल के साथ अनेको सदस्य मौजूद रहे। युवा शाखा भी इस मौक़े पर उपस्थित रही।