
निकेतन स्कूल के छात्रों ने पुरी जगन्नाथ बालाजी मंदिर में किया भगवत गीता का पाठ
सूरत। गीता जयंती के पावन अवसर पर, अर्चना विद्या निकेतन स्कूल और तेलुगु समाज के विद्यार्थियों द्वारा आज लिंबायत के गोविंद नगर स्थित भव्य बालाजी मंदिर में परमात्मा के दिव्य चरणों में श्रीमद् भगवत गीता का पाठ पूरे भक्तिभाव के साथ किया गया।

धर्म, भक्ति और ज्ञान के इस अद्वितीय ग्रंथ के पाठ के दौरान पूरे मंदिर परिसर में “यत्र योगेश्वरः कृष्णो” का दिव्य भाव प्रसारित हो गया। विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्ण स्वर में श्लोकों का उच्चारण कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपना अपार समर्पण व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात भावगीतों के माध्यम से अंतरात्मा की भक्ति को प्रकट किया गया। इस भक्तिमय वातावरण में उपस्थित माता-पिता, शिक्षक और भक्तजन भावविभोर होकर इन पवित्र क्षणों के साक्षी बने। विद्यार्थियों ने न केवल गीता का पाठ किया, बल्कि गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया।
विद्यालय के प्रशासनिक मंडल और तेलुगु समाज के नेताओं द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि “गीता का ज्ञान हर हृदय तक पहुंचे, और युवा पीढ़ी संस्कारों और सन्मार्ग पर आगे बढ़े।”
उल्लेखनीय है कि निकेतन स्कूल द्वारा श्रीमद् भगवत गीता पर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया है।



