
एक साथ सीए इंटर में आठ AIR से चमके पेनोरमिक एजूकेशन के छात्र
सूरत। कल ही घोषित हुए सीए इंटर के रिजल्ट में सूरत से पेनोरेमिक एजूकेशन के 8 छात्रों ने आल इंडिया में टॉप 50 में अपनी जगह बना कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। मुकुंदगड़ के मुल निवासी अक्षत बेरीवाला ने सूरत में प्रथम और संपूर्ण भारत में 7 वाँ स्थान हासिल कर अपने माता पिता और पेनोरमिक एज्युकेशन की टीम को गर्व महसूस कराया. साथ ही उन्होंने 800 में 663 अंक प्राप्त कर सूरत के आज तक के सीए इंटर के मौजूदा कोर्स में सबसे अधिकतम स्कोर प्राप्त किया है।
इसके अलावा भुमिका बंसल (AIR 20), निकिता बंसल ( AIR 28), केशव अग्रवाल (AIR 30), अमन अग्रवाल (AIR 33), अक्षत गोयल ( AIR 35), सिद्धार्थ कापड़िया (AIR 38), कृतिका सिंघल (AIR 50) ne सूरत में प्रथम आठ और संपूर्ण भारत में प्रथम 50 में अपनी जगह बनाकर बखूबी अपने मेहनत और लगन का प्रमाण दिया।
साथ ही कुल 12 विद्यार्थियो ने सीए इंटर जैसे कठीन परीक्षा में सारे विषय में 60 से ज्यादा ( इग्ज़ेम्प्शन ) अंक लाकरविशेष कीर्तिमान बनाया। पेनोरमिक एजूकेशन के प्रबंध मंडल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा परिश्रम ही सफलता की सिद्धि का द्वार है। पिछले कुछ वर्षों से जिस तरह पैनोरमिक एजूकेशन के छात्र अखिल भारतीय स्तर पर तथा गुजरात ,सूरत में अपना डंका बजा रहे हैं वो निश्चित ही उनके जुनियर्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा देगा।