
सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में सिंपली शिक्षा कोचिंग क्लास के छात्र चमके
सूरत। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जून 2025 में आयोजित सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सिंपली शिक्षा कोचिंग क्लास के छात्रों ने एक बार फिर अच्छे नतीजों के साथ परीक्षा पास की है। सिंपली शिक्षा क्लास के मिहिर पटेल ने सीएमए फाइनल में 800 में से 481 अंक हासिल किए हैं। आर्य शाह को 800 में से 448 अंक और हर्ष भूरा को 800 में से 423 अंक मिले हैं।
हर साल की तरह इस साल भी सिंपली शिक्षा के नतीजे राष्ट्रीय स्तर के नतीजों से बेहतर रहे। सिंपली शिक्षा के 13 छात्र सीएमए बने हैं। फाइनल में सिंपली शिक्षा का रिजल्ट 55% रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 45% रहा। सिंपली शिक्षा सीएमए में लगातार अच्छे नतीजे दे रही है। और पिछले सात सालों में लगभग 40 ऑल इंडिया रैंक आ चुकी है।
सिंपली शिक्षा एकमात्र सीएमए कोचिंग कंपनी है जो लगातार इतने अच्छे नतीजे देती है। सिम्पली शिक्षा ने टैक्समैन प्रकाशन के साथ मिलकर शिक्षकों के लिए अपनी पुस्तकें प्रकाशित की हैं, जो छात्रों के लिए काफ़ी उपयोगी हैं। और इस वर्ष से सीएमए फ़ाइनल के सभी विषयों की पुस्तकें भी प्रकाशित होने जा रही हैं। इसका असर आने वाले परिणामों में ज़रूर दिखेगा। तरुण अग्रवाल ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है।