
सूरत में होगा साकेत के साथ सुधांशु त्रिवेदी का संवाद
20 दिसंबर को पर्वत पाटिया विस्तार के माहेश्वरी भवन में होगा कार्यक्रम
सूरत। नेशन 1st (साकेत ग्रुप) द्वारा आज आगामी 20 दिसंबर को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के कार्यक्रम हेतु कार्यकारिणी बैठक अग्रम स्कूल, महंदीपूर बालाजी मंदिर के पास, अलथान पुलिस स्टेशन के सामने आयोजित की गई। इसमें कार्यकारिणी के साथ-साथ अलग-अलग संस्थाओं के समाज अग्रणी उपस्थित रहे।
संस्था के विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी 20 दिसंबर को पर्वत पाटिया विस्तार के माहेश्वरी भवन में शाम 5 से 7:30 बजे तक कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसमें सूरत के सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और शहर के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा।
साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के बंधुओं को वर्तमान समय में समाज के सामने जो चुनौतियाँ हैं, उनकी ओर समाज का ध्यान आकर्षित करना और उन चुनौतियों से लड़ने के तरीकों पर काम करना है। इसलिए साकेत नेशन 1 के माध्यम से पहले अश्विन उपाध्याय, विष्णु शंकर जैन और अब सुधांशु त्रिवेदी का कार्यक्रम सूरत में कराने जा रहे हैं।
साकेत का लक्ष्य चुनौतियों को जानने के साथ-साथ उनसे निपटने पर भी है। कार्यक्रम के अंत में शांति भाई वघासिया ने सबका आभार प्रकट किया।



