
धर्म- समाज
श्री माहेश्वरी सत्संग समिति द्वारा हुआ सुंदरकांड का पाठ
मेयर दक्षेश मावाणी सुंदरकांड पाठ में रहे उपस्थित
सूरत। श्री माहेश्वरी सत्संग समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ श्री शालिग्राम किनारो सिंगणपुर कतारगाम कॉजवे रोड पर किया गया। इस आयोजन की जानकारी माहेश्वरी सत्संग समिति सदस्य कन्हैया लाल कल ने दिया। इस पाठ की विशेषता रही यह रही किनारो सीनियर सिटीजन ग्रुप द्वारा पाठ का आयोजन किया।
सूरत के प्रथम नागरिक सूरत महानगरपालिका के मेयर दक्षेश मावानी और प्रतिभा देसाई लीगल एडवाइजर जिला कलेक्टर सूरत अपनी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। माहेश्वरी सत्संग समिति के सदस्यों ने मेयर का स्वागत शाल और सम्मान पत्र देकर किया। साथ में प्रतिभा देसाई का स्वागत भी सम्मान पत्र पुष्प गुच्छ द्वारा किया। माहेश्वरी सत्संग समिति के सदस्यों ने सूरत महानगरपालिका के मेयर दक्षेश मावानी और प्रतिभा बहन का शाल ओडा कर के स्वागत किया।