ब्रम्हाकुमारीज पर्वत सेवा केंद्र द्वारा अलौकिक स्नेह मिलन
ब्रम्हाकुमारीज पर्वत सेवा केंद्र द्वारा अलौकिक स्नेह मिलन
सूरत। पर्वत में 12 दिसंबर को ब्रम्हाकुमारीज के पर्वत सेवा केंद्र द्वारा डॉक्टर स्कूल के ट्रस्टी, प्रिंसिपल, वकील सोसाइटी के प्रमुख एवं समाज सेवा से जुड़े हुए लोगों का अलौकिक स्नेहमिलन रखा गया था।
प्रभु स्मृति के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में आमंत्रित गणमान्य लोगों को माउंट आबू से आए आदरणीय राजयोगीनी ब्रम्हाकुमारीज उषा दीदी ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि जीवन में जो हमारी नेचुरल खुशी थी उनको कैसे वापस पाये, कैसे सदा खुश रहें और वह खुशी दूसरों को कैसे दें, खुशी का स्टॉक कैसे जमा करें खुशी का खजाना कहां से प्राप्त होता है हम उसे कहां से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम मैं विशेष मेहमान ब्रम्हाकुमारी तृप्ति बेन (सूरत सेवा केंद्र संचालिका ), ब्रम्हाकुमारी जायमीना बेन (कडोदरा सेवा केंद्र संचालिका), ब्रम्हाकुमारी कविता बेन (अमरोली सेवा केंद्र संचालिका), भ्राता डॉक्टर रविंद्र भाई पाटिल (लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन), भ्राता रमन भाई (अंबाबा कॉमर्स कॉलेज उपप्रमुख),भगिनी शीतल बेन (पीएसआई गोड़ादरा पुलिस स्टेशन) सर्व उपस्थित मेहमानों ने दीप प्रज्वलन किया।
ब्रम्हाकुमारी संगीता बहन पर्वत सेवा केंद्र के संचालिका इस कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों ने प्रभु के घर की भेट सौगात स्वीकार की और ब्रम्हाभोजन स्वीकार किया।