गुजरातसूरत

सूरत : कार से ऑयल टपक रहा है बोलकर कपड़ा व्यापारी के 11.70 लाख रूपए उड़ाये, घटना सीसीटीवी में कैद

पुना पुलिस थाने में अज्ञात तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज

शहर में दिनों दिन अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लूटपाट, छीनेती जैसे वारदातों को बदमाश अंजाम दे रहे है। इसी ही एक घटना सामने आई हैं। वेसू कैनाल रोड पर स्थित इको गार्डन सोसाइटी में रहनेवाले सुरेशभाई मोतीलाल बागेचा पुना आई माता चौक रघुवीर बिजनेस एंपायर में पंडाल का कपड़ों का कारोबार करते हैं।

कल सुबह वह पिता के साथ अपनी इनोवा कार लेकर दुकान जाने के लिए निकले थे।उस समय बैंक में जमा करने के लिए कारोबार के नगदी 11.70 लाख, चेक बुक और पासबुक रखी बैग पीछे के सीट पर रखी थी। कार कबूतर सर्कल के पास फादर सन स्कूल के पास खड़ी रखकर उनके पिता स्टेशनरी की दुकान पर चलन बुक लेने गए थे।

उस समय मोपेड सवार 20 से 25 वर्षीय अजनबी बोनेट की ओर इशारा करते हुए चला गया। लेकिन सुरेशभाई ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद अन्य दो युवक भी उसी तरह इशारा करके चले गए। इस दौरान कार के पास आए पिता ने चेक करने को कहा तो वे कार का बोनेट ऊंचा कर ऑयल लीकेज जांच कर रहे थे। इस बीच ठगों ने पिता की नजर चुराकर कार के पीछे रखे सीट पर रूपये रखी बैग चोरी कर फरार हो गए।

घटना के संबंध में व्यवसायी सुरेशभाई ने पुना पुलिस थाने में अज्ञात तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button