सूरत : श्री महाविदेह धाम का 11 दिवसीय प्रतिष्ठा एंव अनावरण महोत्सव 12 फरवरी से
दीक्षादानेश्वरी संयमतीर्थ श्री महाविदेह धाम का 11 दिवसीय प्रतिष्ठा एंव अनावरण महोत्सव 12 फरवरी से शुरू होगा। विदेहधाम से जुड़े डॉ. संजयभाई ने बताया कि महोत्सव में देश भर से साधु-साध्वी, श्रमण-श्रमणी भगवंत सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस दौरान साधु-साध्वियों का सामैयु और बच्चों- महिलाएं और युवावर्ग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। गुरु महाराज का गुणानुवाद किया जाएगा।
शहर के 500 से अधिक शिक्षकों और 500 से अधिक वैराग्य प्रेमियों का सम्मान किया जाएगा। 14 फरवरी को 30 दीक्षितों की बड़ी सामूहिक दीक्षा होगी। शहर की 18 संस्थाओं को 900 वॉलेंटियर का सम्मान किया जाएगा। 15 फरवरी को विदेहधाम के भावाशाहों के नाम की तख्तियों का अनावरण किया जाएगा। साधी विद्या से वात्सल्य, संस्कार के साथ शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
18 फरवरी को गुरुकुल के बच्चे कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 21 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 फरवरी को देरासर में गुरुदेव की प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान मोटिवेशनल स्पीकर राहुल कपूर ‘धर्म और हम’कार्यक्रम और एंकर मेहुल और सिंगर आर्जव रावल शॉल्यूट टू शासन वॉरियर्स कार्यक्रम और 5 संगीतकार और एंकर ‘अंतर्नांद भक्ति’कंसर्ट की प्रस्तुति देंगे।