सूरत : नागदा ब्राह्मण समाज के रक्तदान शिविर में 116 यूनिट रक्त संग्रहित
लघुउद्योग भारती के अध्यक्ष बनने पर विक्रम सिंह शेखावत का स्वागत किया गया
सूरत। नागदा समाज मेवाड़ मण्डल खोड़ियार रेजीडेंसी गोडादरा द्वारा आज रविवार को चतुर्थ रक्त दान शिविर एमीटी स्कूल गोडादरा में हुआ,जिसमें 116 यूनिट रक्त यूनिट संग्रहित किया गया। आज के इस शिविर में रक्तदान के साथ साथ राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत को लघुउद्योग भारती के अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया। नागदा समाज द्वारा संघ के इस औद्योगिक यूनिट का विस्तार में संपूर्ण मदद का आश्वासन दिया।
इस रक्त दान शिविर में अध्यक्ष पुखराज पुजारी, उप प्रमुख हीरा लाल, जमना शकर, प्रकाश जोशी, माँगीलाल पितावत के अलावा समस्त नागदा समाज के अन्य कार्यकर्ता के साथ डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, जैन समाज अग्रणी निलेश सिंघवी, समाज सेवी गिरधारी सिंह राजपुरोहित, विप्र फाउंडेशन से रामावतार पारीक, राजपूत समाज से किशन सिंह झाला, लक्ष्मीनारायण ठाकुरजी सेवा समिति अध्यक्ष महेश जोशी, महासंघ के अध्यक्ष मागीलाल पुजारी, पदमनाथ प्रगति युवक मंडल अध्यक्ष सोहनलाल जियावत, सरपंच पुनाशकर जियावत उपस्थित रहे।