गुजरातसूरत

सूरत : मार्च माह में अब तक कोरोना के 13 मामले, एच3एन2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। कतारगाम, रांदेर और वराछा-ए जोन में रविवार को तीन पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। मार्च में अब तक 13 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से संक्रमित एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर के कतारगाम जोन के डभोली इलाके में रहने वाले 23 वर्षीय हीरा मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पिछले पांच दिनों से बुखार था। उन्हें टीके की सभी खुराकें ली हैं।

एक और मामला रांदेर जोन का है। अडाजण में रहने वाली 55 वर्षीय महिला को 4 दिन से सर्दी-खांसी की शिकायत थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है।

तीसरा मामला वराछा-ए जोन के हीरबाग इलाके का है। यहां एक 18 वर्षीय युवक को दो दिन से बुखार और खांसी थी। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षण होने पर जांच कराने की सलाह दी है।

सचिन थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के आरोपियों का रैपिड टेस्ट पहले निगेटिव आया था। आरोपी को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद न्यू सिविल अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले सचिन थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज की गयी थी।

सचिन पुलिस ने इस मामले में लिंबायत निवासी साजिद जाकिर खटीक (19) को आरोपी बनाया था। उन्हें लिंबायत से गिरफ्तार कर लाजपोर जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने उसका रैपिड टेस्ट कराया था जो निगेटिव आया था। जेल में किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें नए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

H3N2 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

शहर में पिछली मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भले ही असमंजस में हो, लेकिन कोरोना के साथ ही एच3एन2 मरीजों की मौजूदगी ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। नगर निगम ने आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक मरीजों की सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी है। डिंडोली क्षेत्र में शनिवार को सर्दी-खांसी से महिला की मौत के मामले में स्मीमेर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।

हाल के दिनों में सर्दी-खांसी और खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डिंडोली रॉयल टाउनशिप निवासी पन्ना विजय गुमाड़िया (31) को स्थानीय विस्तार पर्वत पटिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद डिंडोली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम स्मीमेर अस्पताल में कराया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक महिला को सर्दी-खांसी की हिस्ट्री थी। इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button