सूरत : रिंग रोड के न्यू टीटी मार्केट के व्यापारी से 18.39 लाख रुपये की ठगी
माल खरीदने के बाद पिता-पुत्र ने दी धमकी
रिंग रोड स्थित न्यू टीटी मार्केट के व्यापारी से माल खरीदकर 18.39 लाख रुपये चूना लगाने वाले लीलहा पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
सलबतपुरा पुलिस के अनुसार पर्वत पाटिया ओम नगर सहयोग अपार्टमेंट निवासी श्रवणसिंह गणेशजी बारोट
(उम्र 46) रिंगरोड न्यू टीटी मार्केट में सरोवर प्रिंट्स के नाम से दुकान चलाते हैं। 20 अप्रैल 2022 से 27 अप्रैल 2022 तक भाठेना की गणेश स्ट्रीट में अंकिता क्रिएशन फर्म के नाम से कारोबार करनेवाले मनीषकुमार सावल-साद लीलहा (निवास, संयम कॉम्प्लेक्स, नवयुग कॉलेज सागर कॉम्प्लेक्स अडाजन के सामने) और कियारा फैशन के नाम से बिजनेस करने वाले उनका बेटा अंकित मनीष कुमार लीलहा ने साड़ियों का माल खरीदा।
बाद में माल के 18,37,840 रुपये का भुगतान नहीं करने पर श्रवण सिंह ने वसूली की तो पहले झूठा वादा किया कि वह अस्पताल के खर्च के कारण भुगतान नहीं कर पाएगा। फिर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने श्रवण सिंह की शिकायत के आधार पर लीलहा पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।