
सूरत : राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में पार्सल ढुलाई मजदूरी शुल्क में वृद्धि करने की मांग
मार्केट के पार्सल मजदूर की एक महत्पूर्ण बैठक संपन्न
रिंगरोड स्थित राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के तत्वावधान में मार्केट के पार्सल मजदूर की एक महत्पूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्सल ढुलाई की मजदूरी शुल्क में वृद्धि करने समेत मार्केट में मजदूरों को हो रही अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया की राधाकृष्ण टेक्सटाइल मार्केट में पिछले 2 वर्षों से पार्सल ढुलाई शुल्क में वृद्धि नहीं की गई हैं। बेतहाशा बढ़ती महंगाई को ध्यान में रहते हुए मजदूरी शुल्क में वृद्धि करना अत्यंत आवश्यक हैं जिसके चलते मजदूरों के साथ विचार – विमर्श किया गया।
आगामी दिनों में मार्केट प्रबंधन तथा व्यापारियों को मजदूरी शुल्क में प्रति पार्सल 15 रुपए की वृद्धि करने हेतु लिखित पत्र भेजा जाएगा। इसके अलावा मार्केट प्रबंधन द्वारा मजदूरों पर जुर्माना लगाया जाता हैं तथा रात के समय लिफ्ट का शुल्क वसूल किया जाता इन दोनो प्रथाओं को भी बंद करने की मांग करेंगे।
बैठक में यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, प्रवक्ता शान खान, उपाध्यक्ष दीपचंद पांडे, हनुमान शुक्ला, तिलकराम पांडे, शिवानंद तिवारी, विश्नाथ पांडे, कालू यादव,पप्पू मिश्रा, दीपू पांडे,पप्पू शुक्ला,संतोष पांडे समेत के सभी पार्सल मजदूर उपस्थित रहे थे।