सूरत

सूरत : 60 सालों के विश्वास का एक ही नाम आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन

सप्लायर्स की शिकायत का समाधान करने में मिली सफलता

सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन लगभग 60 साल पुरानी गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर्ड, स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था हैं,जो कि आढ़ती, एजेंट और एजेंसी सूरत के 70 हजार दुकानों का प्रतिनिधित्व करती हैं। पूरे सूरत में कपड़ा व्यापार हमारी संस्था के माध्यम से होता हैं, जो कि अकल्पनीय हैं। अध्यक्ष प्रल्हाद अग्रवाल ने बताया कि संस्था AKAS इसमें सभी के बीच का काम करती हैं, जैसे आढ़ती, एजेंट और दुकानदार या बाहर के बीच का कोई विवाद चाहे धारा का हो या भुगतान संबंधी कोई भी हो, उसे सकारत्मक ढंग से निपटाने का कार्य करती हैं।

इसमे संस्था किसी के साथ दुराभाव नहीं रखती हैं। जरूरत पड़ने पर यदि चाहे कोई एजेंट हो, आढ़ती हो, या बाहर का व्यापारी हो, गलत नियत रखने की वज़ह से भुगतान रोकने का प्रयत्न करता हैं, तो संस्था उसको बार-बार समझाने का प्रयत्न करती हैं। और उसे बुरा-भला सभी बाते समझाती हैं। लेकिन इसके बाद भी वह नहीं समझना चाहता हैं, तो उसके व्यापार करने पर प्रतिबंध भी लगाती हैं। अपने सभी सदस्यों को इसकी सूचना भेजती हैं कि ऐसे लोगों से सावधान रहें,सचेत रहे। संस्था द्वारा इस पर व्यापार करने पर प्रतिबंध लगाया गया हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को भी उसकी बुकिंग बंद करने की सूचना देती हैं।

सप्लायर्स की शिकायत का समाधान करने में मिली सफलता

इस साल आडतिया एसोसिएशन द्वारा 15 करोड़ 87 लाख 64 हजार से अधिक सप्लायर्स की शिकायत का समाधान करने में सफल प्रयास रहा। संस्था में ARBITRATION ACT लागू हैं, जिसके अंतर्गत संस्था लगभग 150 करोड़ रूपयों का पूर्व में AWARD दे चुकी हैं, जो कि न्यायालय द्वारा फैसले को सही मानकर कुर्की जब्ती हो चुकी हैं। दुकानदार, आढ़ती, एजेंट और एजेंसी के लोग संस्था पर विश्वास रखकर आते हैं और उनका विश्वास के आधार पर हो जाता हैं।

सामाजिक दायित्व भी निभाती है संस्था

सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सामाजिक कार्य भी करती आ रही हैं। जैसे आज से 46 वर्ष पूर्व रामलीला, दशहरा, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन इसी संस्था के लोगों द्वारा चालू किया गया,जो आज भी निरन्तर चालू हैं। सनातन का प्रचार हो रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button