गुजरातसूरत

सूरत : इस्कॉन मंदिर से निकलेंगी दक्षिण गुजरात की सबसे बड़ी जगन्नाथ रथयात्रा

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान जगन्नाथ की 7 रथ यात्राएं निकलेंगी

सूरत शहर में विभिन्न स्थानों पर 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 7 रथ यात्रा, 4 शोभा यात्राएं और एक महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। दक्षिण गुजरात की सबसे बड़ी 17 किमी लंबी जहांगीरपुरा इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा 7 जुलाई को निकाली जाएगी। इस बार भगवान के रथ को हाइड्रोलिक फाउंडेशन पर तैयार किया गया है। जिसका आकार रोड पर जगह के अनुसार छोटा या बड़ा किया जा सकेगा। इसके साथ रथयात्रा में 25 वाहनों पर फाइबर लाइटिंग से सजी भगवान की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

रथ यात्रा को लेकर पुलिस आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 7वीं रथयात्रा पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त 600 बॉडीवॉर्न कैमरे, करीब 870 सीसीटीवी कैमरों से ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि रूट डायवर्जन और भारी वाहनों, हथियारों, ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध के लिए यातायात की अधिसूचना जारी की गई हैं।

पुलिस काम्बिंग और चेकिंग

बंदोबस्त की तैयारियों के क्रम में पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखने हेतु काम्बिंग एवं होटल गेस्ट हाउस चेकिंग की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है।

पुख्ता होंगे सुरक्षा इंतजाम

रथ यात्रा में 3 जेसीपी, 8 डीसीपी, 20 एसीपी, 41 पीआई, 150 पीएसआई और 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी बंदोबस्त में तैनात रहेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एसीपी, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न स्तरों पर शांति समिति की बैठक हो चुकी है। रथ यात्रा का समन्वय रथ यात्रा आयोजकों, फ्रेंड्स ऑफ पुलिस और धार्मिक नेताओं के साथ किया गया है।

इस्कॉन मंदिर मुख्य रथयात्रा का मार्ग

शहर में मुख्य रथ यात्रा दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दिल्ली गेट से फालसावाड़ी सर्कल तक, सहारा दरवाजा ब्रिज के नीचे, रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट-मानदरवाजा-उधना दरवाजा ब्रिज के नीचे, मजूरागेट-अठवागेट के नीचे -सरदार ब्रिज, गुजरात गैस सर्कल से चौकसीवाड़ी, ऋषभ चार रास्ता, रांदेर रोड-नवयुग कॉलेज तक – ताड़वाड़ी तीन रास्ता – पालनपुर पाटिया – रामनगर से मोराभागल – सुभाष बाग गार्डन सर्कल – जहांगीरपुरा ओवरब्रिज तीन रास्ता – जहांगीरपुरा इस्कॉन सर्कल से दाए मुड़कर इस्कॉन मंदिर जहांगीरपुरा पर समाप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button