सूरत

सूरत : राजस्थान युवा संघ के फागोत्सव में दिखेंगी राजस्थानी-गुजराती संस्कृति की झलक

गोडादरा में 22 मार्च से तीन दिवसीय फागोत्सव में प्रसिद्ध कलाकर देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां

सेवा क्षेत्र में 33 वर्षों से कार्यरत राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट का तीन दिवसीय फागोत्सव गोडादरा रोड स्थित तुलसी पार्टी प्लॉट पर 22 मार्च से शुरू होगा। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान इस बार राजस्थानी- गुजराती संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा। राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्याम राठी, सह संयोजक सुखाराम प्रजापति, भूपसिंह बेनीवाल सहित हंसराज जैन सेवाएं दे रहे हैं।

विभिन्न नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध

फागोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके राजस्थान के कलाकार घूमर नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, मोर नृत्य, बणजारा नृत्य, तेराताली, कच्छी घोड़ी, वाीण, चंग पार्टी, पेरोडी नृत्य, लोक नृत्य, बिजणो नृत्य, लंगा सिंगर सहित प्रस्तुति देंगे, वहीं गुजरात के प्राचीन गरबानृत्य,आदिवासी बेदळू सहित अन्य नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां द्वारा दी जाएगी।

प्रसिद्ध कलाकर देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां

विक्रम सिंह शेखावत और सचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के पहले दिन इंटरनेशन ग्रुप आशा सपेरा एंड पार्टी कालबेलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देंगी। आशा सपेरा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी है और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

पहले ही दिन आहवा, डांग और महुवा के कलाकार संगीत और नृत्य के द्वारा गुजरात की आदिवासी संस्कृति की झांकी को प्रस्तुत करेंगे।

दूसरे दिन जयपुर की पणीहारी म्यूजिक ग्रुप और मानसिंह नरूका एंड पार्टी गीत और नृत्य से राजस्थानी संस्कृति पेश करेंगे। उत्सव की तीसरे और आखिरी दिन 24 मार्च को पद्मश्री से सम्मानित गुलाबों की पार्टी गुलाबो सपेरा एंड पार्टी और बंजारन फ्यूजन ग्रुप रंगारंग प्रस्तुतियां देगें।

स्मारिका का विमोचन किया जाएगा

इस बार फागोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्तां कार्यक्रम के सहयोगी, समाज के श्रेष्ठ, प्रतिष्ठित लोगों के घरों या व्यापारिक गणमान्य व्यक्तियों को स्मारिका पहुंचाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button