सूरत : श्राद्ध पक्ष के बाद अब व्यापारियों की नजर नवली नवरात्रि पर
पूरी दुनिया में सिल्क सिटी के नाम से सूरत शहर मशहूर है। यहां पर हर दिन हजारों की तादाद में बाहरी व्यापारी खरीददारी करने आते है। लेकिन कुछ दिनों से कपड़ा बाजार में अच्छी खरीददारी नहीं निकली है।
नारायण शर्मा ने बताया कि कपड़ा बाजार के व्यापारी सूरत एक ऐसी मंडी हैं जहाँ हर व्यापारी अपनी हर सीजन की आस नही छोड़ता। जैसे कि आखातीज , सावन एवं रक्षाबंधन की कोई खास अथवा व्यापारियों के तैयारी के अनुसार काफी कम मात्रा में कामकाज हुआ।
वही पिछले पंद्रह दिन तक चलने वाले श्राद्ध पक्ष में बाहर की मंडियों से खरीदी करने सूरत व्यापारी तो उतरे लेकिन टाइट हाथ से खरीददारी की। क्योंकि उन्होंने बताया कि ग्राहकी सुस्त होने की वजह से पिछला काफी माल अभी भी उनके पास दुकान पर पड़ा है।
साथ ही बताया जा रहा कि केवल नई वेरायटी व नये आइटम देखने व नया पुराना करने के लिए सूरत आये है। जिससे फिर एक बार ग्राहकी फीकी ही रही।
अब माँ अम्बे व माँ तापी के आशीर्वाद से आगे नवरात्रि व शादी की सीजन में ग्राहकी जोरशोर से चले जिसको लेकर अभी सूरत के व्यापारियों की नजर नवली नवरात्रि के रिटेल कामकाज पर टिकी हुई नजर आ रही है।