धर्म- समाज

सूरत : वृन्दावन के मधुवन की थीम पर हुआ म्यूजिक हाउजी का आयोजन

अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेघा म्यूजिक हाउजी का आयोजन दो भाग में शुक्रवार एवं शनिवार को किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की इस मौके पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल को वृन्दावन के मधुवन की थीम पर सजाया गया। शाम छः बजे से आयोजित कार्यक्रम में होस्ट आर जे मीत के अलावा तीन सिंगर और लाइव बैंड की प्रस्तुति के साथ हाउजी खिलाई गयी।

आयोजन में भाग लेने वाले 1000 से ज्यादा प्रतियोगी वृन्दावन की थीम पर आधारित राधा-कृष्णा सहित अनेकों तरह के परिधान (ड्रेसप) में आये और प्रत्येक गाने के दौरान डांस भी किया। आयोजन के दौरान सभी प्रतियोगियों ने डांस करते हुए आयोजन में भरपूर आनंद लिया। हाउजी दो पार्ट में खेला गया और प्रत्येक पार्ट के विजेताओं को विभिन्न केटेगरी में ईनाम ट्रस्ट द्धारा दिए गए। आयोजन में ट्रस्ट द्धारा बेस्ट ड्रेस के ईनाम भी अलग-अलग ग्रुप के हिसाब से दिए गए एवं इसके अलावा बेस्ट डांस, सहित अनेको पुरस्कार दिए गए। इस दौरान सभी के लिए ट्रस्ट द्धारा अल्पाहार और खाने की व्यवस्था की गयी।

आयोजन में शनिवार को ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा क्या मस्ती क्या धूम गेम शो का आयोजन दोपहर दो बजे से श्याम कुञ्ज हॉल में किया गया। जिसमे चार-चार प्रतियोगियों ने टीम बनाकर हिस्सा लिया। इसमें अनेकों गेम का आयोजन किया गया | विजेता टीम को ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार दिया गया।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के राजीव गुप्ता, प्रमोद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन, अर्जुनदास अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, युवाशाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्षा सुधा चौधरी सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य एवं युवा एवं महिला शाखा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।

विशाल अग्र मैराथन रविवार को

ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में विशाल अग्र मैराथन का आयोजन आज (रविवार) को सुबह छः बजे से किया जायेगा | मैराथन में 1500 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे मैराथन रेस वीआईपी रोड स्थित ब्लेक बन्नी क्लब से रवाना होगी एवं वीआईपी प्लाजा होते हुए गैल कॉलोनी से टर्न लेकर ब्लेक बन्नी क्लब पर ख़त्म होगी। मैराथन में अग्र भारत की झाँखी दिखाई जाएगी, जिसमे पिछले कुछ वर्षों में भारत में हुआ विकास को बताया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button