अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा सूरत द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती महित्सव में शनिवार को “अग्रवाल फैशन आइकन अवार्ड (AFIA)” का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराज अग्रसेन पैलेस के द्वारका हॉल में शाम सात बजे से किया गया । आयोजन में फैशन की दुनिया में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं ने अद्भुत प्रदर्शन किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि आफ़िया कार्यक्रम अग्रवाल समाज की प्रतिभाएँ जो मॉडलिंग एवं डिजाइनिंग के क्षेत्र में मेहनत कर रहे है उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास है। इस कार्यक्रम में कुल 9 डिज़ाइनर सीक्वेंस प्रस्तुत किए गए, जिसमें 64 मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। आयोजन में मॉडल्स ने विभिन्न डिज़ाइनर आउटफिट्स को प्रदर्शित करते हुए रैंप पर शानदार अंदाज़ में वॉक की। साथ ही समाज की कला और संस्कृति को भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में युवा शाखा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सचिव प्रणय चौधरी, कोषाध्यक्ष समर्थ केडिया, उपाध्यक्ष अंकित झुनझुनवाला, भरत सराफ, संचित गोयल, तनुज, मनीष अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।