धर्म- समाजसूरत
सूरत : श्री श्याम भक्त मित्र मंडल आयोजित रक्तदान शिविर में 171 यूनिट ब्लड संग्रहित
रक्तदान शिविर के साथ नेत्र जांच, जनरल बॉडी चेकअप शिविर का भी आयोजन
सूरत। श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा 15 वां रक्तदान शिविर रविवार को अंजनी हॉल, श्री श्याम मंदिर वेसू में आयोजित किया गया। अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ गोयल फ्रेंड्स ग्रुप, श्याम प्रेमी द्वारा ज्योत प्रज्वलन करके किया गया। रक्तदान शिविर के साथ नेत्र जांच, जनरल बॉडी चेकअप शिविर का भी आयोजन किया गया।
सचिव विनोद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही नेत्र जांच और जनरल चेकअप का भी लोगों ने लाभ उठाया। संयोजक पवन जालान एंव मीडिया प्रभारी दिलीप मोदी ने बताया कि शिविर में 191 रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। 20 का रिजेक्शन होने के बाद 171 रक्त बोतल एकत्रित हुई। सभी रक्तदाताओं को उपहार और सम्मान पत्र दिया गया।