सूरत: अग्रवाल प्रीमियम लीग-16 का आयोजन तीन जनवरी से
लीग का आयोजन "जल संचय" की थीम पर किया जाएगा
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत द्वारा अग्रवाल प्रीमियम लीग-16 का आयोजन तीन जनवरी से अलथान स्थित बी.जे. पटेल ग्राउंड में किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की इस बार लीग का आयोजन “जल संचय” की थीम पर किया जाएगा आयोजन के दौरान इससे संबंधित जानकारी लोगों को दी जाएगी। टेनिस बॉल से आयोजित लीग में इस बार अंडर-16 टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में 12 मेन टीम एवं 3 अंडर-16 टीम हिस्सा लेगी। आयोजन में दो सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। लीग का समापन पाँच जनवरी को होगा।
इस दौरान प्रतिदिन बच्चों एवं परिवार के लिए कार्निवल का आयोजन भी किया जाएगा। लीग की व्यवस्था के किए ट्रस्ट द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे सभी को जिम्मेदारी दी गई। मीटिंग में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव अनिल अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।