सूरत : स्वास्थ्य जांच शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ
सूरत। महंत हेमंतदास फाउंडेशन द्वारा संचालित सनस्टार रोबोटिक फ़िजियोथेरपी सेंटर का मुहूर्त गुरुजी महंत खुशाल दासजी के कर कमलो द्वारा रविवार 29 दिसंबर को किया गया। इस अवसर पर सनस्टार रोबोटिक फ़िजियोथेरपी सेंटर चौथी मंजिल ए विंग साई आशीष ट्रेड सेंटर वीआईपी रोड 2 पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर डॉ सौरभ पारधी, प्रेम वीर सिंह ( IPS ) I G – सूरत मौजूद रहे। जिनका ताराचंद खुराना ने पुष्पगुच्छ ग देकर स्वागत किया।
स्वास्थ्य जांच कैम्प में बच्चों और बड़ों में लकवा, विकलांगता, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द का निःशुल्क परामर्श दिया गया। जिसका बड़ी तादात में मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प में डॉ. रवि वटियानी (एमडी, डीएम न्यूरोलॉजी, एम्स, नई दिल्ली, डॉ. दिनेश भूतड़ा (एमबीबीएस डीएनबी पीडियाट्रिक्स), डॉ. प्रशांत पटेल (एमएस ऑर्थो, डीएनबी ऑर्थो, एफआईएएस) और डॉ. देवेंद्र नारंग (एमएस ऑर्थो) मरीजों की जांच की। इस अवसर पर डॉ सुभाष नंदवानी डॉ सिद्धार्थ जैन डॉ जितेंद्र पाल डॉ नरेश अरोड़ा और डॉ संजीव राव उपस्थित रहे।