देश में अग्रसर संस्था ‘वेटरस इंडिया’ द्वारा हाल ही में ‘प्राइड ऑफ नेशन अवार्डस 2022’ सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली हस्तियों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री सेवा निवृत्त जनरल डॉ. वी के सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
हजारों महिलाओं को गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर निकाल कर आत्मनिर्भर बनाने वाले कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में सूरत की जानी-मानी कंपनी अजमेरा फैशन के फाउंडर व सीईओ अजय अजमेरा को इंडियन टेक्सटाइल एंड अपरैल इंडस्ट्री में अहम योगदान देने के लिये प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से नवाजा गया।
इस अवार्ड को पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अजय अजमेरा ने वेटरस इंडिया के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि हमने अपने अथक प्रयासों से अजमेरा फैशन को कपड़ा उद्योग के एक उत्कृष्ट निर्माता के रूप में स्थापित किया है। यह पुरस्कार हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है और साथ ही में हमें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित करता है।
इस कार्यक्रम में इंडियन डिफेंस फोर्सेस के अधिकारियों, बिजनेस जगत की दिग्गज हस्तियों, वरिष्ठ पत्रकारों और अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने भाग लिया।
अजय अजमेरा ने हजारों महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
बेहद कम दाम पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपनी फैक्ट्री में बना माल उपलब्ध करा कर उन्हें घर से ही गारमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए मोटिवेट करने वाले अजय अजमेरा भारत के कोने कोने से आने वाली 5 हजार से भी ज्यादा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना चुके हैं। घर से साड़ियों का बिजनेस करने का आइडिया अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए उन्होंने खुद यूट्यूब पर साड़ियों का बिजनेस शुरू करने से सम्बधित बहुत से वीडियो पब्लिश किये, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है।